रूजीया गांव के पास कार ने ऑटो को मारी टक्कर एक ही परिवार के तीन लोगों को लगी चोट, परिजनों ने बताया कि कमतु,मीना पत्नी हरीश और हर्षित पुत्र हरीश निवासी ओजरीया जिसमें कमतु और मीना का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है और हर्षित का प्राथमिक उपचार किया गया।