शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे शासकीय अधिवक्ता द्वारा मिली जानकारी के अनुसार द्वतीय अपर सत्र न्यायाधीश शोएब खान की न्यायालय ने युवती से दुष्कर्म में मामले में थानसिंह कोरी और सोनू कोरी नाम के दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है, दरअसल 22 सित.22.की दोपहर आरोपियों ने युवती को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, दोषी पाने पर न्यायालय ने दी सजा