तिरोड़ी थाना क्षेत्र के सीतापठोर चौक में एक पिक-अप वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक सवार जेठ और देवरानी गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हें सरकारी अस्पताल कटंगी में प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर किया गया है। परिजन घायलों को बेहतर उपचार के लिए नागपुर के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए है।घटना कारित करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है।