गुना जिले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा स्थापना दिवस सप्ताह मना रहा है। जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ओझा बताया, 30 अगस्त को गुना के मारकी महू प्रखंड के सनवाड़ा सांडखेड़ा सिरसी बगोनिया मोहनपुर खेरीखता जालमपुर गांव में स्थापना दिवस कार्यक्रम हुए। ग्राम समितियां का गठन सत्यापन किया। धर्मांतरण लव जिहाद गो रक्षा मठ मंदिरों की सुरक्षा को लेकर निर्णय लिए।