नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कूकड़ा–कुकड़ी रोड पर स्थित करीब डेढ़ सौ साल पुराने शिव मंदिर में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की है। मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग को खंडित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और भारी हंगामा शुरू हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नई मंडी कोतवाली पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की है।