मध्य निषेध कोर्ट के न्यायाधीश ने रामपुर हरि थाना द्वारा पकड़े गए 167 लीटर शराब को जांच करने का आदेश दिए। जांच उत्पाद विभाग मुजफ्फरपुर के लैब में होगा। रामपुर हरि थाना द्वारा 167 लीटर शराब को मोतेयहा फिकराना से जप्त किया गया। उस शराब के मालिक रमेश राय लोगीत राय फरार हो गए। रामपुर हरि थाना ने कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिस पर न्यायाधीश ने गिरफ्तारी का व