जलडेगा के गांगुटोली चौक में एसपी सिमडेगा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा छपामारी एवं वाहन जांच अभियान के दौरान शनिवार को सुबह 4 बजे के करीब स्कार्पियो वाहन से छः मवेशी पुलिस ने बरामद किया तथा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया,इस दौरान एसडीपीओ बैजु उरांव ने शनिवार को 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की,इस दौरान उन्होंने कया कहा, सुनहे उन्हीं को जुबानी