जलेसर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले बाबा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजीव उर्फ भिखारी और अजीत उर्फ राज यादव के रूप में हुई है। दोनों जसौदन के पुत्र हैं और ग्राम नगला श्रीकृष्ण,थाना सकरौली,के निवासी हैं,मंगलवार सुबह जलेसर पुलिस ने इन आरोपियों को MGM कॉलेज के सामने से गिरफ्तार किया है।