थाना शहर थानेसर प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अमित अरोड़ा वासी थानेसर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि डिवाइन माल में उसके उपर लाठी,डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया तथा उसके गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए। टीम ने मामले के आरोपी मयंक वासी सलारपुर रोड कुरुक्षेत्र, बलविंद्र वासी कौल जिला कैथल व शिवदत वासी पबनावा जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया है।