महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत लखना देहात में स्ट्रीट लाइट्स लंबे समय से खराब पड़ी हैं। पंचायत क्षेत्र में लगी मरकरी और सोडियम लाइट्स काम नहीं कर रही हैं, जिससे शुक्रवार देरशाम 7:30 बजे के समय अन्धेरा छाया हुआ हैं। ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पचपेडा मुहाल, अड्डा परमसिंह, इंदिरा कालौनी, बाईपास रोड और बेरीखेडा रोड पर अंधेरा छाया!