आगर जिले की सुसनेर नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया के खिलाफ गुरुवार शाम 4 बजे 15 में से 12 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का सूचना पत्र कलेक्टर के नाम एसएलआर प्रीति चौहान को सौंपा है।पार्षदों का आरोप है कि परिषद के गठन से अब तक वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे।अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए गए है।