महोली क्षेत्र में बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे में एक बकरी को बांधा गया था चोर ने उस बकरी पर हाथ साफ कर दिया। बकरी चोरी होने के बाद गांव में और दहशत बन गई है क्योंकि लगातार बाग किसानों को निवाला बन रहा है अब तक के दो किसानों को मौत के घाट बाघ ने उतार दिया बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की तरफ से पिंजरे में एक बकरी को बांधा गया था बृहस्पतिवार को बकरी चोरी हो गई