पोटका विधानसभा क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार शाम 4 बजे स्थानीय विधायक संजीब सरदार ने राज्य के कृषि मंत्री से मुलाकात की। बैठक के दौरान विधायक ने क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने, सिंचाई की व्यवस्था मजबूत करने तथा फसल बीमा योजना से जुड़ी जटिलताओं को दूर करने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा।