बुढ़ाकमान गांव में वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में एक बैठक की गई। बैठक में जंगली हाथियों से हो रही परेशानी को देखते हुए वन विभाग चाईबासा एवं नोवामुन्डी का घेराव प्रदर्शन के बाद आज वनरक्षी पहुंचे और ग्रामीणों की बीच टॉर्च तथा पटाखों का वितरण किया ताकि जंगली हाथियों के आने पर उन्हें खदेड़ा जा सके।