मनोरा नरदी चंवर में किसान की लापरवाही से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई । किसान ने अपनी फसल को बचाने के लिए खेत की तारबंदी में विद्युत करंट छोड़ रखा था । मृतका महिला किसान के खेत के पास पहुंची थी, इस दौरान वह खेत की तारबंदी में दौड़ रहे विद्युत करंट की चपेट में आ गयी। विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।