सारंगढ़ के गगोरी गाँव में करमा विसर्जन के दौरान एक 42 वर्षीय व्यक्ति सम्मेलाल पानी के बहाव में बह गया, जिसकी दुखद मौत हो गई और बाद में उसका शव बरामद किया गया. यह घटना भारी बारिश के कारण क्षेत्र में नदी-नालों के उफान पर होने के बावजूद लोगों की लापरवाही को दर्शाती है, क्योंकि प्रशासन ने पहले ही इस तरह के जोखिमों से बचने के लिए चेतावनी जारी की थी.