पहाड़ी थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मुर्गों को आपस में लाडवाकर जुआ का दांव लगाते हुए मुलजिम फारुख निवासी नंदेरा थाना कामां को गिरफ्तार कर कब्जे से 6 स्पेशल नस्ल के मुर्गों को कराया गया है मुक्त आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। सोमवार शाम7 बजे किया प्रेस नोट जारी।