भीमपुरा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण और गर्भपात कराने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मिशन शक्ति टीम को लगाया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मनीष यादव ग्राम रेकुवा नसिरपुर थाना नगरा निवासी को भीमपुरा नहर कॉलोनी चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया।