मंगलवार को शाम के लगभग 7:30 बजे पानी भरने को लेकर हुई विभाग विकराल रूप ले लिया मोहल्ला के कुछ लोगो के द्वारा उनके घर पर ईंट बरसाई गई जिसमे उनका सर फट गया उनकी पुत्री भी घायल है उन्होंने कहा कि मोहल्ला के पांच ऐसे परिवार हैं जिनके द्वारा चापाकल पर कई घंटे कब्जा करके रखा जाता और दूसरे को पानी नहीं भरने देते है पानी भरने को लेकर आपस में कहा सुनी हुई।