भगवान विष्णु के छठें अवतार ब्रहम ऋषि भगवान परशुराम का पखवाड़ा समारोह धूमधाम से वैशाली में मनाया गया। ब्रह्मर्षि समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की जयजयकार की। इस दौरान समारोह से पूर्व हवन यज्ञ कर भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर मार्त्यापण किया गया। समारोह में समाज ने एक साथ संगठित होकर राजनीतिक बदलाव का आहवान किया।