शिकारीपाड़ा में शुक्रवार अहले सुबह भीषण हादसा हुई, जब एक टेलर ने खड़ी ट्रेक्टर में मार दी, जिससे ट्रेक्टर घर के दीवार को तोड़ते हुई अंदर घुस गई। गनिमत रही की उस समय घर में कोई नहीं था, नहीं तो बड़ी अनहोनी घट सकती थी। टक्कर मारने के बाद टेलर भाग रही थी लेकिन पुलिस की तत्परता से शिकारीपाड़ा चौक पर पुलिस ने टेलर को पकड़ लिया। और थाना ले आईं है...