सिवान जिला के जीरादेई थाना क्षेत्र के थेपहा पूर्वांचल टोला के रहने वाले मोहम्मद अली के पुत्र इम्तियाज अहमद की शनिवार को सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा इम्तियाज अहमद बेरा दहावन के रस्म में दोस्तों के साथ सोन नदी में गया था, इसी दौरान उसका पैऱ फिसल गया और वह नदी में डूब गया, इसके बाद वहां मौजूद बच्चों ने शोरगुल किया हल्ला किया ज