एनएच-31 पर दूबेछपरा और सुघर छपरा मोड़ के पास सोमवार शाम से शुरू हुआ रिसाव अब भी यानी बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे तक जारी है। कार्यदायी संस्था जलनल के मजदूर लगातार इस रिसाव को रोकने के लिए पसीने बहा रहे हैं। रिसाव स्थल पर बांस की बल्लियां लगाकर और राबीस व ईंट के टुकड़े डालकर इसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।