अंबाह-पिनाहट रोड स्थित तोरकुंभ गांव में 46 वर्षीय विवेक शर्मा की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। वह छत पर कमरे में चारपाई पर मृत मिले। सुबह 6 बजे परिजनों को जानकारी लगी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम 9:30 बजे मौके पर पहुंची, दोपहर12 वजे शव का पोस्टमार्टम कर शव किया परिजनों को सुपुर्द।