सुजानगढ़। शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने अतिवृष्टि प्रभावित सुजानगढ़ के विभिन्न मौहल्लों अवलोकन कर जल प्रभावित क्षेत्रों की स्थितियों का जायजा लिया तथा प्रभावितों से रूबरू होकर संवाद कर उन्हे त्वरित राहत का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने पंचायत समिति में बैठक ली।