सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाईसा मोहल्ला में नल-पाइप फिटिंग का काम करते समय करंट लगने से हुई मजदूर की मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को मकान मालिक समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पाया कि मकान मालिक आशीष सेठ और सोनू विश्वकर्मा ने मजदूरी करवाने के लिए मृतक सागर गोस्वामी को पर्याप्त सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नहीं कराए।