रविवार को रात लगभग 8 बजे लोहिया पुल के पास हुए सड़क हादसे में ग्राम अस्ता निवासी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, रविन्द्र कुमार (35) पुत्र मुन्नीलाल अपनी स्कूटी लोहिया पुल के पास खड़ी किए हुए थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल चालक ने स्कूटी में सवार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रविन्द्र कुमार बुरी तरह घायल हो गए।