ईडी ने एक कारोबारी के घर दी दबिश, करीब आठ घंटे की जांच के बाद लौटी वापस कैथल। परिवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने मंगलवार शाम के समय शहर के सेक्टर 19 के पार्ट दो स्थित सचदेवा हाउस में एक कारोबारी के घर पर दबिश दी। यह टीम करीब करीब आठ घंटे की जांच के बाद वापस लौट गई। इससे पहले टीम के सदस्यों ने कुछ देर तक कारोबारी की नई अनाज मंडी स्टेट प्रतिष्ठान पर जांच की तथा इस