नगर पंचायत चौरी चौरा वार्ड नं 1 निवासी राजू पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी मां रामप्यारी देवी घर से दवा करने के लिए देवरिया जनपद के थाना गौरी बाजार के चौराहे के पास दवा करा कर दोपहर में ऑटो में बैठकर घर आ रही थी। तभी रास्ते में चौरी चौरा थाना क्षेत्र के चकदेइया के पास उनके चेहरे पर रुमाल झाड़कर चेन और झुमका लेकर फरार हो गए।