पाकुड़ जिले के मालपहाड़ ओपी थाना क्षेत्र में थानेदार राहूल कुमार गुप्ता ने गुप्त सुचना के आधार पर शुक्रवार करीव 4 बजे बिना माइनिंग चालान के गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त की है । थानेदार श्री गुप्ता को गुप्त सुचना मिली थी कि दोनो ट्रैक्टर बिना माइनिंग के ही गिट्टी लौड कर पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी मे था ,पुलिस दोनो ट्रैक्टर जब्त कर मालपहाडी थाना ले आई ।