श्योपुर। शहर में आज गुरूवार को दोपहर 12 बजे दिगम्बर जैन समाज के दशलक्षण पर्व प्रारंभ हो गये, इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के बीस पंथी मंदिर पर श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा की गई एवं ध्वजारोहण किया गया। सांगानेर से पधारे अरिहंत शास्त्री के द्वारा श्री खंडेवाल दिगम्बर जैन बीस पंथी मंदिर मंे दशलक्षण विधान को प्रारंभ किया गया है जो अनंत चतुर्दशी तक चलेगा।