जनपद एटा के सिमसिमपुर गांव के रहने वाले श्रद्धालु जिला बदायूं के कछला गंगा तट गणेश विसर्जन करने आए थे। तभी अर्जुन,साहिल व शनि गहरे पानी में डूबने लगे ।उनकी चीख पुकार पर मौजूद पुलिस व गोताखोरों ने गंगा में डूब रहे दो श्रद्धालुओं को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया, शनि गंगा में लापता हो गया । रविवार आज दूसरे दिन भी गंगा में लापता शनि का कोई पता नहीं चल सका ।