लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को 6 बजे कहा कि हिमाचल इस समय आपदा के दौर से गुजर रहा है ।प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। सड़के भी जगह-जगह बंद पड़ी है और सड़कों को खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।प्रदेश में 1520 सड़के अभी भी बन्द पड़ी है जिन्हें खोलने के लिए 1360 मशनिरी लगाई है।