जनजातीय ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप रविवार से लगातार सड़क पर दलदल बन रहा है।और सोमवार दोपहर 12:40 बजे भी ऐसी ही स्थिति मौके पर बनी हुई है। जिसे प्रशासन लगातार ठीक कर रहा है।वहीं प्रशासन ने बाईक चलाको से दलदल भरे सड़क पर एहतियात बरतकर सफर करने का आग्रह किया है। ताकि बाईक के टायर फिसलने के दौरान किसी बाईक चालक के जान की हानि न हो।