मलाड (महाराष्ट्र) थाने में दर्ज मुकदमे के फरार आरोपी श्यामकमल पांडेय पुत्र बनवारी लाल पांडेय, निवासी गोपालपुर थाना कोईरौना, के खिलाफ न्यायालय ने धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की है। अभियुक्त लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहा है। कोईरौना पुलिस ने आदेश के अनुपालन में रविवार को आरोपी के घर मुनादी कर नोटिस चस्पा किया। आरोपी को नियत समय तक अदालत में