एटा जनपद के थाना सकीट क्षेत्र के गांव कवार में बंदर के हमले से बुजुर्ग नन्नू सिंह की छत से गिरकर विगत दिनों मौत हो गई थी वन विभाग की टीम ने थाना सकिट के गांव कवार पहुंचकर बुधवार को बंदर पकड़े,बंदर पकड़ते समय बंदरों में बंदरो मे भगदड़ मच गई भाई ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणो ने बताया गांव कवार में वंदरो का बहुत ही आतंक है