बहरोड़ की खोहर ग्राम पंचायत के शिवदानसिंहपुरा गांव में बुधवार देर रात एक लेपर्ड घर में घुस गया। सरदार सिंह यादव के घर के टीन शेड वाले बाड़े में लेपर्ड ने पशुओं पर हमला किया। लेपर्ड ने एक बछड़े को पकड़ लिया और उसे घसीटने लगा उनके शोर मचाने पर लेपर्ड बछड़े को छोड़कर भाग गया। गुरुवार को दोपहर बारह बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।