थाना भिटौली क्षेत्र निवासी अमित साहनी ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मुख्यालय पर एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है। एसपी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान निषाद पार्टी के आईटी सेल और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।