शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस कर्मचारियों को बधाइयां दी है बताया कि आइजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों को समय पर और गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित करने के मामले में कौशांबी के सात थानों का प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुवा है।बताया यह रैंकिंग अगस्त महीने की है।चरवा, सैनी, कड़ा धाम,करारी, पश्चिम शरीरा, महेवाघाट और कौशाम्बी शामिल हैं।