दरभंगा के कादिराबाद में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में दो छात्रों के बीच में टकराव हो गया। यह घटना गुरुवार के करीब दिन के 12 की बताई जाती है। वहीं जिस छात्र के साथ यह टकराव हुआ उसने अपने परिजन को फोन कर दिया। परिजन कॉलेज प्रशासन से न मुलाकात कर सीधा थाने शिकायत करने के लिए पहुंच गया। तो वहीं विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मामले को नजाकत को समझते हुए कॉलेज पहुंच गए।