कामडारा प्रखंड क्षेत्र मे पिछले दो दिनो से हुई लगातार बारिश के दौरान गांव अरहरा मे कुल 6 लोगों का कच्चा मकान गिर गया।जिसमे से ग्रामीण बुधनी देवी,बंधना लोहरा, विलियम हेमरोम, चैतू बरला, फूलो बरला और कमली देवी का मकान शामिल है।आज रविवार को पंचायत के मुखिया को जानकारी देते हुये प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग रखी है।