मंगलवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार सौसर स्थित लोधीखेड़ा क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे चोरी की घटना सामने आई। N H 5 सौ 47 हाईवे पर स्थित बंसी सिंह कॉलोनी में पद्माकर गाड़वे के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने आलमारी का लॉक तोड़कर 70 हजार रुपए नकद और सोने के गहने चुराकार भागने लगे।घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था।