उदयपुर के रानी रोड पर देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में हिमाचल निवासी केशव कपूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि उत्तराखंड निवासी अंकित कुमार ने एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों होटल रेडिसन ब्लू में शेफ थे और हाल ही में सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।