टाटा सूमो वैन क्रमांक MP 07 HA 6887 का चालक दीवान जाटव निवासी भटनावर आज शुक्रवार की सुबह ग्राम मालबर्वे से प्रथा विद्यापीठ स्कूल बैराड़ के बच्चों और एक शिक्षिका को स्कूल ला रहा था। तभी सिद्ध बाबा बेरबावड़ी के पास उसका वैन से नियंत्रित खो गया और वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 1 दर्जन से अधिक मासूम बच्चे और 1 शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए।