भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने यात्रा पर ब्रेक लगाया है।बुधवार दस बजे केदारनाथ धाम जाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त सीतापुर, सोनप्रयाग पहुंचे हैं । भारी बारिश के कारण तीन दिनों के लिए केदारनाथ यात्रा रोकी गई, इसके बावजूद केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग में यात्रियों ने बैरियर तोड़ा। पुलिस और श्रद्धालुओं के साथ झड़प हो गई।