धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को दिन के करीब 11 बजे दो अलग-अलग गांवों में तीन वारंटियों के घर पर छापामारी अभियान चलाया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बैजनाथपुर गांव निवासी बेतामिला वारंटी मो. जलालुद्दीन, रब्बीडीह गांव निवासी नवीन गोस्वामी तथा इसी गांव के स्थायी वारंटी मो. इंतेखाब के घर पर विधिवत रूप से कैफ जवानों के साथ छापामारी किया गया.