पटना उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश विपुल मनुभाई पंचोली ने सोमवार की सुबह 11 बजे राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। वे पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। इस मौके पर न्यायपालिका, प्रशासन और विधि जगत की कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद थीं।