देपालपुर नगर में जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म वांछन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। देवपालपुर में आज जैन समाज के बंधुओं माता बहनों द्वारा परषण पर्व के पांचव दिन भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान के माता-पिता त्रिशला एवं सिद्धार्थ राजा का मनोहारी श्रृंगार भी किया गया। माता त्रिशला देवी 14 सपने आए थे। सूर्य, चंद्र, अग्नि