मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सात नंबर योगीटांड में अज्ञात अपराधियों ने थाने में आयोजित पंचायत से अपने घर लौट रही महिला के ऊपर सोमवार शाम 7 बजे गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। महिला की पहचान सात नंबर योगीटांड निवासी कंचन देवी के रुप में की गयी है. घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।