कोतवाली नगर क्षेत्र के,घंटाघर चौराहा स्थित,जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कार्यालय में,एम पैक्स महासदस्यता अभियान की शुरुआत,मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान,बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों के उपस्थित रहे,जिसमें जिला सहकारी बैंक के,जिला अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने बताया है।कि 45000 नए सदस्यों को जोड़ने के लिए,सहकारी समिति के अध्यक्ष और सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है।